
News 11 Bharat | मई 16, 2025
धनबाद निवासी मामा व भांजा को जबरन शराब पिलाकर दामोदर नदी में डुबाया, जिसमें मामा की मौत हो गई. इस संबंध में धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया निवासी रविंद्र पांडे के लिखित शिकायत पर अमलाबाद ओपी में अपने पड़ोसी विवेक दास,विवेक कुमार,अभिषेक यादव,रोहित यादव व विक्रम राय पर अपने भतीजा 20 वर्षीय निवास कुमार पांडेय को अमलाबाद स्थित दामोदर नदी के पानी में डुबाकर हत्या किए जाने का मामला दर्ज कराया है. जिसके तहत कहा कि 24 अप्रैल की सुबह ग्यारह बजे उक्त आरोपियों ने शादी का कार्ड बांटने का बहाना बनाकर मृतक भतीजा निवास पांडेय व मेरा नाती 15 वर्षीय अनुराग पांडेय, दोनो मामा भांजा को साथ ले गया.